खरबई एसएसटी चेक प्वाइंट पर ₹147500 रु जप्त
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिले में सांची विधानसभा अंतर्गत खरबई स्थित एसएसटी चैक प्वाइंट पर एसएसटी टीम द्वारा आज दिनांक 16 अप्रैल को जांच के दौरान जितेंद्र गौर आ0 हरिशरण गौर से ₹147500/– लाख रु नगदी जप्त किए गए। जितेंद्र गौर द्वारा उक्त राशि को वाहन क्रमांक MP04 ZF 0177 में भोपाल से सिलवानी की ओर ले जाया जा रहा था। जितेंद्र गौर द्वारा राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।