Breaking News in Primes

शूरवीर पूर्वजों की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाए क्षत्रिय राजपूत समाज: तोमर

0 300

गुना से दीपक राठौर की खबर

 

शूरवीर पूर्वजों की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाए क्षत्रिय राजपूत समाज: तोमर

 

गुना में आयोजित क्षत्रिय राजपूत महासभा का गुड़ी पड़वा-नव संवत्सर मिलन समारोह

 

गुना। क्षत्रिय समाज का शूरवीरता एवं राष्ट्रभक्ति का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इस परम्परा को वर्तमान पीढ़ी आगे बढ़ाए एवं सामाजिक एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना योगदान दे।

यह बात मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार देर शाम बजरंगगढ़ बायपास स्थित भदावर हाऊस में क्षत्रिय राजपूत महासभा द्वारा आयोजित गुड़ी पड़वा एवं नव संवत्सर मिलन समारोह बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से समाजजनों को संबोधित करते हुए कही। मिलन समारोह की अध्यक्षता क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह कुशवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, डॉ. प्रहलाद सिंह सिकरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्रीराम लला के चित्र के समक्ष दीप्र पजज्जवलित कर किया गया। इसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने अतिथियों का मल्यार्पण के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले क्षत्रिय राजपूत महासभा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सिकरवार (छुन्ना) , मान सिंह भदौरिया और उनकी टीम की मंच से जमकर सराहना करते हुए कहाकि ऐसे आयोजन इस बात का प्रमाण हैं कि क्षत्रिय युवा पराक्रमी होने के साथ-साथ सामाजिक ताने-माने को मजबूत करने पर भी जोर दे रहे हैं। उन्होंने क्षत्रिय समाज के पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहाकि राष्ट्र एवं सनातन धर्म के क्षत्रिय समाज के योद्धाओं ने कुर्बानी दी है, उनसे हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। क्षत्रियों के पराक्रम से संबंधित अनेक उदाहरण तोमर द्वारा दिए गए। उन्होंने कहाकि क्षत्रियों के लिए राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करना ही सर्वोपरि है। विधानसभा अध्यक्ष ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह कुशवाह और डॉ. प्रहलाद सिंह सिकरवार को सामाजिक एकता के प्रयासों में मिली सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहाकि वे गुना जिले का क्षत्रिय समाज भविष्य में भी सक्रियता और सामाजिक एकता का परिचय देगा ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सिकरवार ने किया। अंत में आभार करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह भदौरिया ने माना। गुड़ी पड़वा एवं नव संवत्सर पर आयोजित मिलन समारोह में मुख्य रूप से विश्वजीत सिंह सिसौदिया, जगवीर सिंह चौहान, जय सिंह, हवलदार सिंह जादौन, प्रशांत सिंह सिसौदिया, भानू तोमर, सोनेंद्र सिंह तोमर, मुन्ना सिंह परिहार, राजेंद्र सिकरवार, रवि भदौरिया सरपंच करके महू, दिलीप सिंह बैस, मुन्ना सिंह परिहार, भानू सिकरवार, भूपेंद्र सिंह भदौरिया, अनिल सिंह भदौरिया, महावीर सिंह चौहान, अतुल सिंह भदौरिया, रानू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!