Breaking News in Primes

ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर श्रमिक संघ इंटक ने एनएमडीसी को सौपा ज्ञापन

0 427

ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर श्रमिक संघ इंटक ने एनएमडीसी को सौपा ज्ञापन

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) श्रमिकों के हितों को लेकर सदैव मुखर रहने वाली श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल ने ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण, मूलभूत सुविधाओं में उन्नयन आदि मांगो को लेकर एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल कॉम्प्लेक्स के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक को ज्ञापन सौंपा। कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड अबोलिशन एक्ट 1970 का उल्लंघन करते हुए परियोजना द्वारा नियमित श्रेणी के कार्यों में ठेका श्रमिकों को नियोजित किया गया है। ठेका श्रमिको को जिन कार्यों के लिए नियोजित किया गया है, उन कार्यों को हमेशा से नियमित श्रमिकों द्वारा किया जाता रहा है, जैसे- प्लांट, खनन, ऑटो शॉप, मेंटेनेंस, कार्मिक, वित्त, सामग्री, सिविल सहित प्रायः सभी विभागों में लिपिकीय कार्य, पैरामेडिकल, केमिकल, एस.ए.पी., सैम्पलिंग कार्य, विद्युत अनुरक्षण कार्य आदि, परंतु इन कार्यों को अब ठेका श्रमिकों द्वारा कराया जा रहा है। समान काम , समान वेतन के तहत ठेका श्रमिकों के कार्य के प्रकार एवं प्रवीणता के आधार पर उन्हें नियमति किया जाए। इंटक द्वारा औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 1947 की धारा 22 (1) (बी) के तहत 14 दिवस का नोटिस देते हुए यह मांग की गई कि, बीआईओएम किरन्दुल कॉम्प्लेक्स में नियमित श्रेणी के कार्यों में नियोजित सभी ठेका श्रमिकों को एनएमडीसी में नियमित किया जाये। उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिये जाने पर हमारा श्रम संघ सीधी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर इंटक के सचिव ए के सिंह, अध्यक्ष विनोद कश्यप, चिन्नास्वामी, राजेन्द्र यादव, राकेश लाल, ओम कुमार साहु विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!