मध्य प्रदेश के रायसेन से कांग्रेस को बड़ा झटका अध्यक्ष मुमताज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया
रायसेन । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह ही उनके खेमे के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने 24 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं आज ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने विदिशा सीट से नामांकन जमा किया है। उधर दमोह शहर अध्यक्ष कोमल अहिरवार ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा उपेक्षा का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।