लोकेशन शहडोल
शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
अल्ट्राटेक कोल माइंस द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
शहडोल से लगा हुआ अल्ट्राटेक विचारपुर कोल माइंस के प्रबंधक और जिम्मेदार अफसर द्वारा छोड़ा जाने वाला जो गंदा पानी और काली धूल की परत गांव में किसानों के जमीन जिसमें वह खेती करते थे आज वह बंजर की कतार पर है इस विषय में पानी से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह गंदा और विषैला पानी मुड़ना नदी में आकर मिलता है जो की किसानो की सिंचाई का साधन भी है और नहाने में भी उपयोग करते हैं और गर्मी में जानवर के भी पीने के उपयोग में आता है लेकिन इस विषैला पानी का उपयोग करने से आगे गांव की जनता और किसानों को कई बीमारियों को भी पैदा हो सकती है बिना ट्रीटमेंट के पानी छोड़ने नियम के विरुद्ध है पता नहीं इस पर कब लगाम लगेगी