Breaking News in Primes

अल्ट्राटेक कोल माइंस द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

0 219

लोकेशन शहडोल

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

अल्ट्राटेक कोल माइंस द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

शहडोल से लगा हुआ अल्ट्राटेक विचारपुर कोल माइंस के प्रबंधक और जिम्मेदार अफसर द्वारा छोड़ा जाने वाला जो गंदा पानी और काली धूल की परत गांव में किसानों के जमीन जिसमें वह खेती करते थे आज वह बंजर की कतार पर है इस विषय में पानी से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह गंदा और विषैला पानी मुड़ना नदी में आकर मिलता है जो की किसानो की सिंचाई का साधन भी है और नहाने में भी उपयोग करते हैं और गर्मी में जानवर के भी पीने के उपयोग में आता है लेकिन इस विषैला पानी का उपयोग करने से आगे गांव की जनता और किसानों को कई बीमारियों को भी पैदा हो सकती है बिना ट्रीटमेंट के पानी छोड़ने नियम के विरुद्ध है पता नहीं इस पर कब लगाम लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!