Breaking News in Primes

M.P Breaking : यहां पर हनुमान जी को रुक रुक कर हो रही खून उल्टिया

0 932

M.P Breaking : यहां पर हनुमान जी को रुक रुक कर हो रही खून उल्टिया

 

आखिर क्या कारण है कि आखाडा वाले कलयुग के देव हनुमान जी को हो रही खून उल्टी

 

रीवा / गुढ़ । आखिर क्या कारण है कि आखाडा वाले कलयुग के देव हनुमान जी को रुक रुक कर हो रही खून उल्टिया, जी हां यह सुन आप सभी अश्चर्य चकित जरूर होगे लेकिन यह सच जहा रीवा जिलें के जनपद गुढ़ बस स्टैण्ड स्थिति अखाडा हनुमान मंदिर में बिराजमान कलयुग के देव पवन पुत्र एवं राम भक्त हनुमान जी के मुंह से दुबारा आज चार पांच दिनो से अचानक खून बहने लगा है इस अश्चर्य चकित होने वाली बात के लेकर मंदिर के पुजारी रामायण प्रसाद तिवारी से हनुमान जी के मुंह से खून बहने की जानकारी चाही गई तो उन्होने कहा कि यह बात हमें भी ज्ञात नही है इतना जरूर है कि पिछले वर्ष अंतिम 23 में भी एक सप्ताह के लिए ऐसा हुआ था बाद में खून बहना अपने आप बन्द हो गया था इसके बाद अभी जनवरी 24 में भी हुआ और अब चार पांच दिन से पुनः भगवान जी के मुंह से खून बह रहा है वही खून को पोछ देने के बाद भी कुछ देर बाद उतना ही खून इनके मुंह से बाहर आ जाता है अब यह क्या है ये तो बजरंग बली ही जाने कि गुढ़ कष्टहर नगरी के लोगो से नाराज है कि गुढ़ नगरी में पापियो ने कदम रख दिया है हलांकि पहले ऐसा कभी नही हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!