Breaking News in Primes

मुंगालिया कॉलोनी में सरकारी हैंडपंप पर दबंग ने किया कब्जा गर्मी के मौसम में ग्रामीण

0 178

मुंगालिया कॉलोनी में सरकारी हैंडपंप पर दबंग ने किया कब्जा गर्मी के मौसम में ग्रामीण

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

जलसंकट को मोहताज दो बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं नहीं हुई कोई सुन भाई नतीजा सिफर

रायसेन। जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत मुगलिया में मंगलिया कॉलोनी में पीएचई के ग्रामीण जल मिशन योजना के सरकारी हैंडपंप पर पर गांव के ही दबंग राजू मीणा द्वारा अपना कब्जा कर उसमें मोटर डाली है जिससे गरीब ग्रामीण पीने के पानी नहीं भर पा रहे हैं पानी से मोहताज गरीब ग्रामीण दूधराज के खेतों के बोर्ड से पानी ढोने को मजबूर है। जी हां यह सच बात है पिछले कई दिनों से ग्रामीण लाभ बंद होकर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन देकर समस्या से हल करवा चुके हैं लेकिन अभी तक ना तो जिला प्रशासन और ना पीएचई विभाग के अधिकारियों ने उनकी उनकी जटिल समस्या हल की है। जिससे वह बेहद परेशान है ।गांव के कुछ रसूखदारों की दबंगई से परेशान ग्रामीण अब आंदोलन करने का मन बना रहे। मालूम हो कि कलेक्टर अरविंद दुबे ने गर्मी के मौसम में एचपी विभाग की दो बार समीक्षा बैठक बुलाकर जिम्मेदार अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या हल करने की हिदायत दे चुके हैं लेकिन बावजूद इसके एचपी विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला ग्रामीणों के पानी की समस्या को हल नहीं कर रहे हैं ।जिससे पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। मुंगालिया कॉलोनी के बच्चे महिलाएं और ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे को दूसरी बार ज्ञापन दिया।कलेक्टर अरविंद दुबे खुद मोबाइल फोन लगाकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एसके मालवीय को अवगत करवा चुके हैं ।लेकिन अधिकारी मालवीय खुद को मीटिंग में व्यस्त होने का बहाना बनाकर मामले को टाल गए। इधर ग्रामीण कलेक्टट्रेट परिसर में करीब 7 घंटे तक भटकते रहे ।इसके बाद भी उनकी समस्या हल नहीं हो सकी। जिससे मायूस होकर ग्रामीण महिलाएं बैरंग अपने गांव लौटने को मजबूर हुई। लांबिया से सिर्फ पानी की समस्या से जूझ रही जनता ने अब आंदोलन करने का मन बना लिया है ।अगर जल्दी ही जल संकट से उन्हें मुक्ति नहीं मिली तो वह सागर भोपाल स्थित नकतरा पहुंचकर स्टेट हाईवे पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!