Breaking News in Primes

शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव की तैयारियां जारी

0 223

शासकीय स्कूलों में प्रवेशोत्सव की तैयारियां जारी

 

 

तैयारियों में जुटे शिक्षक

 

ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर

 

गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शिक्षण सत्र की तैयारियां जारी है। सत्र के शुरुआती दिन को प्रवेश उत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर स्कूलों में शिक्षक पूर्ण सक्रियता से जुटे हुए है। स्कूलों में नए सत्र के संदर्भ में साफ सफाई भी कराई जा रही है इसके अलावा कुछ स्कूलों में रंग रोगन भी आवश्यकता के अनुसार कराई जा रही है। बच्चों को 1 अप्रैल से स्कूल बुलाने के लिए उनके घर पर पालकों से सीधे संपर्क एवं दूरभाष के माध्यम से किया जा रहा है। विदित हो कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 9 से 12 वी तक के स्कूलों एवं राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 1 से 8 वी तक की शालाओं में प्रवेश उत्सव एवं अप्रेल माह की गतिविधियों संबंधी निर्देश पहले ही दिए जा चुके है। नए सत्र में प्रवेश हेतु आयु संबंधी निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिये जा चुके है। तैयारियों के संबंध में ग्राम पाली के सहायक शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी ने कहा कि नए सत्र के पूर्व ही हम लोगो ने स्कूल में नए कार्य कराते हुए परिसर को भव्य बनाने की कोशिश की है। हमारा उद्देश्य है कि बच्चों को बेहतर माहौल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। ग्राम रायपुर के शासकीय उ मा विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने बताया कि हम लोग जनसहयोग से विद्यालय के सर्वांगीण विकास में लगे रहते है हमारा लक्ष्य है कि हमारे स्कूल में छात्र छात्राओं को निजी स्कूलों जैसा माहौल मिले एवं उन्हें बेहतर शिक्षा मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!