Breaking News in Primes

टाइगर का मूवमेंट देखा गया लोगों में बाघ से दहशत फैल गई

0 434

एक बार फिर से कलेक्ट्रेट कार्यालय क्षेत्र में सांची रोड रायसेन में टाइगर का मूवमेंट देखा गया लोगों में बाघ से दहशत फैल गई

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन रायसेन शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के करीब ।सांची रोड़ स्थित वीआईपी कॉलोनी के में मेन गेट टाइगर के मूवमेंट की सूचना मिली। वनअमले ने ऋचा ज्वेलर्स भगवती किराना स्टोर्स में लगे बाहर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल ने के प्रयास किया ।लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

टाइगर का आज कलेक्ट्रेट ऑफिस के नजदीक गोल्डन सिटी के खेत के पास मूवमेंट की वन विभाग रायसेन टीम मौके पर पहुंची।पीओपी से पगमार्क बनाए।आसपास के क्षेत्र में घूम कर टाइगर के मूवमेंट की जानकारी हासिल की।वन अमले ने प्याज की क्यारी में खेत के पगडंडी वाले रास्ते के टाइगर के पगमार्क लिए।वन विभाग की टीम ने लग हग साढ़े4 घण्टे इस क्षेत्र का भृमण कर जायजा लिया।कुंजी लाल प्रेम कुशवाहा से वन अमले की टीम ने बातचीत की।लोगों से वन्य प्राणी से बाघ से सतर्क रहने की अपील की।डीएफओ विजय कुमार एसडीओ सुधीर पटले डिप्टी रेंजर राकेश केलोदिया फॉरेस्ट गार्ड संजय मौर्य रामकरण मालवीय नर्मदा प्रसाद नाथ सुनील राय सहित वन अमले ने मौके पर पहुंच कर सोमवार को सुबह 6 बजे से ही सूचना पर वनमहकमे की टीम ने टाइगर के मूवमेंट की जानकारी ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!