Breaking News in Primes

होली मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

0 365

होली मिलन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी क्राइम रिपोर्टर

 

रायसेन जिले के अंतर्गत दीवानगंज स्थित मैं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने शनिवार को विदिशा लोकसभा की सांची विधानसभा के दीवानगंज में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की। पूर्व सीएम ने यहां सभी को रंगों के पर्व होली और भाईदूज की सभी भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को श्रीफल साल उड़ाकर कर स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गर्म जोशी से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जहां-जहां कार्यक्रमों में सम्मिलित होने जा रहें हैं, वहां वहां पर उन्हें बहनों का अपार स्नेह और प्यार मिल रहा है। बहनें अपने भैया को तिलक लगाकर आरती उतार रहीं हैं, उनके सिर पर हाथ रख रही हैं और चुनाव लड़ने के लिए उनके हाथ में पैसे भी रख रहीं हैं। वहीं भांजे-भांजियां तो मामा-मामा कहकर शिवराज से लिपट रहें हैं और विजय भवः का गुल्लक भेंट कर रहें हैं। शनिवार को भी दीवानगंज फैक्ट्री चौराहे पर आयोजित होली मिलन समारोह में बहनों और भांजे-भांजियों ने भैया शिवराज का भव्य स्वागत किया और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। वही छोटी छोटी चार कन्याओं ने शिवराज सिंह मामा के हाथों में गुल्लक भी रख दी। उसके तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज में स्थित ज्ञानोदय तीर्थधाम मंदिर पहुंचे। ज्ञानोदय तीर्थ धाम मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में पहुंच कर वहां पर ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहा पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। हर आदमी को अपनी अंदर की आत्मा बात सुना चाहिए। जिससे उसे खुशी प्राप्त होती है। देश देश में आजकल लड़ाई का माहौल चल रहा है हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ अपना सुख भूल रहा है। हर कोई सोचता है कि मैं उससे आगे निकल जाऊं आगे देखें के चक्कर में हर कोई परेशान है। अगर किसी को सुख प्राप्त करना है तो दूसरों की सेवा करना प्रारंभ कर दे। मेरा लक्ष्य भी यही है कि मैं हमेशा जनता जनार्दन की सेवा करता रहूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!