ऊंची कीमत पर बिक रही शराब, आबकारी विभाग मौन
शूरा प्रेमियों के साथ किया जा रहा कुठाराघात जेब पर डाला जा रहा झांका
जिला ब्यूरो चीफ मनीराम अहिरवार
नरसिंहपुर जिले के सालीचौका नगर परिषद छेत्र में पंजीकृत सरकारी विदेशी शराब की दुकान पर तय मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। सरकार के सख्त हिदायतों के बावजूद शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। अधिक कीमत पर बिकने के बावजूद आबकारी विभाग मौन है। क्वाटर पर 30,आधे लीटर 60 व फुल शराब पर 60 से 80 रुपए अधिक ली जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त वीडियो फुटेज अनुसार चुनाव आचार संहिता के लगने के बाद भी शराब दुकानदार बेखौफ होकर प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब की कालाबाजारी कर रहे है। सेल्समैन को न तो प्रशासन न ही आबकारी विभाग का डर रहा। बस एक ही लक्ष्य हैं ओवर रेट शराब बेचना।
क्षेत्र में ओवर रेट में शराब की जमकर बिक्री की जा रही हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। शराब की दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचने को लेकर आए दिन विवाद होते रहता है। हर समय यहां अराजकता का माहौल बने रहता है। इस तरह शराब प्रेमियों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है जिनकी जीव पर सीधा ढाका डाला जा रहा है आम आदमी ठेकेदारों की मनमानी की वजह से कुछ भी नहीं बोल पाता प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब लेकर आ जाता है
जबकि शराब की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसके बाद भी आबकारी आयुक्त कंट्रोल रूम की सीधी नजर नहीं हैं। अधिक मूल्य वसूलने पर किसी आबकारी विभाग व शासन-प्रशासन की नजर नही जा रही हैं। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के साथ उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत भी उक्त दुकानदारों पर कार्रवाई होना चाहिए