भोपाल अपडेट बड़ी खबर एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार युवक के साथ की मारपीट।
मारपीट के दौरान युवक जान बचाकर कैफे में छुपा।
कैफे संचालक महिला और उसके पति के साथ भी मंत्री के बेटे ने की मारपीट।
मौके पर पुलिस के आने पर मंत्री के बेटा के दो साथी हुए फरार।
पुलिस मंत्री के बेटे को लेकर पहुंची शाहपुरा थाना।
पुलिस पर लगा रहे हैं बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप।
पुलिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दिखाया राजनीतिक रसूख।
थाने के स्टाफ को सस्पेंड करने की कह कहीं बात सूत्र।
देर रात को मंत्री थाने में पहुंचे,,पुलिस के आला अफसर भी शाहपुरा थाने में रहे मौजूद
रात को शाहपुरा थाने में आसपास के थाना क्षेत्रों से बल बुलाया गया था।
सीएम डॉ मोहन यादव तक पहुंचा मामला तो मंत्री जी थाने से हुए रवाना।