“श्रमिक संघ इंटक ने अपने कार्यालय में किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा श्रमिक सदन में बुधवार को “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में यूनियन द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया। जिसमें सदस्यों द्वारा एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर, मुंह मीठा कराते हुए होली फाग गीत नगाड़े के थाप पर झूमते हुए विविध रंग, स्नेह, भाईचारे, एकता के इस महापर्व का आनंद उठाया। देवेंद्र साहू, पिलेश्वर निषाद की संगीत टीम ने नगाड़े की थाप पर होली फाग गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। सचिव ए.के. सिंह ने अपने उदबोधन में सभी को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजिक समरसता एवं भाईचारे तथा रंगों का पर्व होली के अवसर पर भविष्य में भी वृहद रुप से मिलन समारोह आयोजित करने की बातें कही। बी एल तारम ने यूनियन की इस तरह की आयोजन की भूरि भूरि प्रसंशा की। फाग टीम को यूनियन के सचिव एवं पदाधिकारियों, सदस्यों के करकमलों से सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्रम संघ के सुनील कुमार, प्रशांत ठाकुर , शैलेश रथ, राकेश लाल, राजेन्द्र पटनायक, बंता टांडी, बी.लोहिदास, दुर्गेश नाग, लोकनाथ चुरेन्द्र, ओम प्रकाश साहू, दिलीप सिंह, पलख राम साहू, योगेश साहू, जीवन लाल साहू, अरूण कुमार नेताम, सुरेश करताम, लालसिंह, सम्पत राम, जगत जी, दिनेश साहू, लाला राम साहू आदि पदाधिकारियों सदस्यों एवं मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पी.एल. साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन ओम कुमार साहू द्वारा किया गया।