नेशनल हाइवे पर जारी है मौत का सफर,सड़क किनारे खड़े वाहन बने हादसे के कारण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिले से गुजरे तीनों. नेशनल हाइवे पर लोवरलोडिंग का खेल खुलेआम जारी है। इन नेशनल हाईवे 46,25 और 69 पर कई जगह दुर्घटना घट चुकी है। इसमें कहीं घायल तो कुछ की मौत भी हो चुकी है। फिर भी जिम्मेदार आखें बंद बैठे है। ये वाहनटोल टैक्स नाकों के सामने से बेरोकटोक निकल रहे है। उधर, जयपुर जबलपुर हाइवे में गतिरोधक पर ट्रक क्रमांक यूपी 51 टी 4150 सोमवार रात को आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे अभी तक रोड से नहीं हटाया गया।
नेशनल हाइवे जेजे रोड़ में आए दिन दुर्घटनाएं होती है। फिर भी जिम्मेदार आखें बंद कर बैठे है ।जयपुर जबलपुर हाइवे 25 सागर नरसिंहपुर दमोह तरफ जाने वाली ट्रक अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद वहीं खड़ी होने से ट्रक में भरा माल जगह पर ही क्रॉसिंग किया। जब वाहन रेंगते निकले। वाहन चालकों को दिक्कतें हुई। जिससे किसी ट्रक का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा भी हो सकता है। फिर भी जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। कुछ पूर्व में भी खड़े खराब ट्रक में एक वाहन घुस गया था। इसमें चालक की मौत हुई थी।