Breaking News in Primes

Breaking News : शिवपुरी की लड़की का कोटा से अपहरण केस में बड़ा खुलासा

0 1,357

Breaking News : शिवपुरी की लड़की का कोटा से अपहरण केस में बड़ा खुलासा

 

विदेश जाना चाहती थी, दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश, गजब ही कर दिया लड़की ने कोटा में दोस्तों के बनाई प्लानिंग

 

*पालकों को आईना दिखाती यह युवतियां*

 

Bhopal. शिवपुरी की छात्रा का कोटा से अपहरण होने की खबर ने पूरे म.प्र को हिला दिया तो वहीं अब इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। जिसमें यह सच्चाई सामने आई कि लडक़ी विदेश जाना चाहती थी और इसी लालच में उसने अपनी अपहरण होने की कहानी रची। लड़कियों की ऊंची उड़ान और महत्वकांक्षा के चलते जो यह अपने पालकों के साथ साजिश रचती हैं। उससे अन्य लड़कियों पर होने वाले प्रताडऩा व प्रताड़ित किए जाने वाली घटना पर आगे से कोई विश्वास या भरोसा नहीं करेगा वो कहते हैं ना एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती हैं। शिवपुरी की घटना भी इसी प्रकार हुई। आज यह शिवपुरी की लड़की ने कोटा से अपह्रत होने की कहानी जो दोस्तों के साथ मिलकर रची वो वाकई में पूरे समाज को आईना दिखाती हैं। पालको ने अपने बच्चों को मोबाइल तो हाथों में पकड़ा दिए लेकिन उनकी गतिविधियों पर नजर नहीं रख पा रहे पालको को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!