एमपी के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में फग्गनसिंह कुलस्ते भरेंगे नामांकन
राजेंद्र श्रीवास प्राईम्स टीवी न्यूज़ मंडला
मंडला । देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और वही मध्य प्रदेश में भाजपा अपने 29 लोकसभा प्रत्याशियों को मैदान में उतर चुकी है जिस पर एक-एक करके नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई है वहीं इसी कड़ी में 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार 12.30 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मंडला के उपनगर महाराजपुर स्थित संगम हेलीपेड में आगमन होगा।दोपहर 1:00 बजे निषाद राज भवन स्टेडियम के बाजू में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, तत्पश्चात नामांकन रैली में शामिल होंगे भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।