Breaking News in Primes

नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा अर्थदण्ड से किया गया दंडित

0 88

नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास तथा अर्थदण्ड से किया गया दंडित

19 मार्च 2024

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश गौहरगंज जिला रायसेन द्वारा आरोपी रमेश कोरकू आयु 30 वर्ष निवासी ग्राम जावरा मलखान थाना नूरगंज जिला रायसेन को दोषी पाते हुए आरोपी को धारा 376(3) भादवि में 20 वर्ष का कठोर कारावास तथा 3000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया इस मामले में मध्य प्रदेश राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार तिवारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन ने पैरवी की घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि- दिनांक 12/12/2020 को थाना नूरगंज जिला रायसेन म.प्र. में अभियोक्त्री के पिता द्वारा अपनी अवयस्क पुत्री अभियोक्त्री के गुम हो जाने की इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 07/12/2020 को वह अपनी पत्नी के साथ मक्सी गया था दिनांक 08/12/2020 को सुबह फोन पर सूचना मिली कि उसकी लड़की अभियोक्त्री घर पर नहीं है वह और उसकी पत्नी घर वापस आये देखा कि उसकी लड़की अभियोक्त्री घर पर नहीं थी उसने आस पड़ोस एवं सभी रिश्तेदारों से पता किया कहीं पर कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लड़की अभियोक्त्री उम्र 15 साल को बहला फुसलाकर भगा ले गया है अभियोक्त्री के पिता की उक्त‍ सूचना पर थाना नूरगंज में गुम इंसान की सूचना लेख की गयी एवं अपराध धारा 363 भादसं. की परिधि में आने से अपराध क्रमांक 101/2020 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख की गयी अनुसंधान के दौरान दिनांक 29/01/2021 को अभियोक्त्री को दस्त याब किया गया अभियोक्त्री से पूछताछ कर उसके कथन लेखबद्ध किये गये जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त रमेश कोरकू को 02 साल से जानती है रमेश जावेद चच्चा के खेत पर उसके पापा के साथ काम करता था पिछले महीने क 07 तारीख को पापा-मम्मी चाचा के घर मक्सी गये थे रात के करीब 09 बजे रमेश उसके घर पर आया और उसे अपने साथ ले गया, वह उसे मण्डीदीप रेल्वे स्टेशन से रायपुर, रायपुर से छत्तीसगढ़ ले गया जहां पर ग्राम पडरडीही में एक टपरिया में वे दोनों रहने लगे और मेहनत मजदूरी करने लगे, उन दोनों ने मंदिर से शादी कर ली थी और उन दोनों के बीच 2-3 बार संबंध बने हैं

 

अनुसंधान पूर्ण कर पुलिस ने अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया न्यायालय में सुनवायी के दौरान डीएनए और आयु संबंधी साक्ष्य से अभियुक्त को संदेह से परे मामला प्रमाणित पाते हुए सिद्धदोष पाया गया शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने पक्ष रखते हुए मामले को संदेह से परे प्रमाणित कराया फलस्वरूप न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए दंडित किए जाने का आदेश सुनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!