Breaking News in Primes

मार्च में अपना बकाया लक्ष्य पूरा करने बकाया दारो पर विद्युत मंडल के तेवर सख्त कटने लगे कनेक्शन

0 150

मार्च में अपना बकाया लक्ष्य पूरा करने बकाया दारो पर विद्युत मंडल के तेवर सख्त कटने लगे कनेक्शन

19 मार्च 2024

*दैनिक ग्राम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची नगर सहित क्षेत्र भर के बिजली बकाया राशि वसूलने विद्युत मंडल ने मार्च माह में अपना लक्ष्य पूरा करने सख्त तेवर अपनाते हुए उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे बकायादारों में हड़कंप मच गया है बिजली कनेक्शन जारी रखने के लिए कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा करना भी शुरू कर दी है वकाया राशि वसूली करने मंडल ने अपने कर्मचारियों की टीम गठित कर दी है विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर विद्युत मंडल के बकाया दारो की संख्या सैकड़ों में होने से बिजली वकाया राशि लाखों में पहुंच गई है बकाया राशि वसूलने विद्युत मंडल ने अपने तेवर सख्त करते हुए वकाया वसूली के लिए अपने कर्मचारियों की टीम गठित कर दी है यह टीम वकाया राशि वसूली करने रात दिन जुट गई है बताया जाता है कि इस स्थल पर लगभग 1600 बिजली उपभोक्ता हैं इनमें से लगभग 6 सौ उपभोक्ता बकाया दार है इन बकाया दारों पर लगभग बिजली बिल बकाया राशि लगभग 30 लाख रुपए हो चुका है बकाया वसूली हेतु मंडल ने अनेक बार चेतावनी दी परन्तु बकाया राशि जमा न होने पर अब विद्युत मंडल ने अपना मार्च माह का लक्ष्य पूरा करने कड़े तेवर अपनाना शुरू कर दिए हैं तथा वकाया दारों से शीघ्र भुगतान करने की अपील करते हुए कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए शीघ्र बकाया भुगतान करें अन्यथा विद्युत कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई शुरू कर दी गई है आज विद्युत मंडल की टीम ने नगर में बकाया भुगतान न करने पर अनेक कनेक्शन विच्छेद किये इससे बकाया दारों में हड़कंप मच गया इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कर दी गई है बकाया भुगतान राशि वसूली करने मंडल की टीम घर घर पहुंच कर वसूली कर रही है तथा भुगतान न करने पर तत्काल बिजली कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई शुरू कर दी गई है कनेक्शन विच्छेद से बचने अनेक लोग बिजली बकाया राशि भुगतान कर रहे हैं इन बकाया दारों में घरेलू उपभोक्ता व्यवसायिक उपभोक्ता एवं अन्य शामिल हैं इस मामले में इनका कहना है बिजली बकाया राशि वसूली हेतु हमने टीम गठित की है तथा हमने उपभोक्ताओं से अपील की है असुविधा से बचने के लिए तत्काल बकाया राशि भुगतान करें सांची में ही लगभग 16 सौ बिजली कनेक्शन उपभोक्ता हैं इनमें से लगभग 6 सौ उपभोक्ता बकाया दार है इन पर लगभग तीस लाख से अधिक राशि बकाया है बकाया राशि वसूली करने हम रात दिन जुटे हुए हैं साथ ही क्षेत्र भर के बकाया दारों से सख्ती से वसूली की जायेगी एवं हम मार्च माह का लक्ष्य पूरा करने में सफल होंगे मनीष श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक मप्र वि वि कंपनी सांची सलामतपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!