लोकसभा निर्वाचन को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
*आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न करायें–निर्वाचन अधिकारी*
(अरविंद सिंह परिहार)
लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा की उपस्थिति में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सोमवंशी ने कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जावेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। समस्त कार्यवाहियां आयोग द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों के अनुरूप ही की जानी है। अतः अपने दायित्वों से संबंधित सभी नियमों निर्देशों को आत्मसात कर त्रुटिरहित निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य है। अतः पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।