प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वंचित वर्गो का
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आउटरिच कार्यक्रम का एनआईसी कक्ष में देखा गया लाईव प्रसारण
रायसेन 13 मार्च 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में वंचित वर्गो का आउटरिच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंचित वर्गों के आर्थिक कल्याण हेतु पीएम पोर्टल लांच किया गया। इस वंचित वर्गो का आउटरिच कार्यक्रम का रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन विधायक प्रतिनिधि जमना सेन सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक संजय गहरवाल सहित अन्य अधिकारियों तथा हितग्राहियों द्वारा लाईव प्रसारण देखा गया। प्रभारी उप संचालक गहरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में संत रविदास योजना के 09 हितग्राहियों को 24 लाख 50 हजार रू के ऋण स्वीकृति पत्र डॉ भीमराव आर्थिक कल्याण योजना के 02 हितग्राहियों को 02 लाख रु के ऋण टंट्या मामा योजना के 01 हितग्राही को 50 हजार रू का ऋण भगवान बिरसा मुंडा योजना के 02 हितग्राही को 09 लाख रू के ऋण स्वीकति पत्र और मप्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 12 हितग्राहियों को 50 हजार से दो लाख रू तक के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।