Breaking News in Primes

नरसिंहपुर जनपद मैदान में हुआ धरना सम्पन्न

0 221

लोकेशन नरसिंहपुर रिपोर्टर मनीराम अहिरवार

 

नरसिंहपुर जनपद मैदान में हुआ धरना सम्पन्न

लोगों की ऑफिस में चक्कर लगा लगाकर घिस गई गई चप्पल

लेकिन पैसा वापस नहीं हुआ

बल्कि आफिस ही,बंद हो गया

सहारा भविष्य बैंक द्वारा पैसा जमा करवाया गया

आज उसी पैसे के लिए आम जनता दर-दर की ठोकर खा रही है ,,कई वर्षों से लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं मिला,

कई वर्षो से आम जनता द्वारा विविध स्कीमों के तहत पैसा जमा किया गया था,,सहारा बैंक में पैसे जमा करने वाले अधिकतर लोग मध्यम वर्ग और गरीब तबके से है

उनकी मेहनत की जीवन भर की कमाई ,,बैंक से पैसे निकासी की समय अवधि खत्म होने के बाद और बहुत ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी बैंक द्वारा जमा पूंजी की राशि देने में हीलाहवाली की जा रही है,

लोगों से पैसा जमा करते समय बड़ी-बड़ी बातें होती है बड़े-बड़े ऐड में उन्हें ऐसा बताया जाता है, कि इनसे बड़ा देशभक्त दूसरा कोई नहीं लेकिन जब बाद में पता लगता है

तो आम जनता अपने आप को ठगा सा,महसूस करती है ,आज उस पैसे ना,मिलने से लोगों का बजट बिगड़ गया कई लोगों की तो मेहनत भर की कमाई है,

अनेक मां बाप ने अपने बच्चों की शादी के लिए पैसा जमा किया

किसी ने अच्छे कॉलेज में पढ़ने के लिए पैसा

लेकिन उन मां-बाप पर क्या बीत रही होगी जो की पैसे ना मिलने के कारण अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कुछ करते

इस मौके पर पूर्व मंडी अध्यक्ष भगवान सिंह जाट रिटायर पुलिस अधिकारी सुरेश ठाकुर बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा नारायण महोबिया मजदूर नेता शालिग्राम राजपूत,वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी पत्रकार पत्रकार सुधीर चौधरी अभय वर्मा पत्रकार संजय श्रीवास्तव पत्रकार गोविंद चौरसिया पत्रकार लेखराम पटेल आदि का भी, समर्थन प्राप्त हुआ, और इनके अलावा फुटपाथ दुकानदार अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने भी अपना,समर्थन दिया,

सहारा पक्ष से पीड़ित मनजीत छाबड़ा बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा दीपक साहू रजनीश सेन,सतीश साहू,

सेलू साहू, रक्षित जैन, महेश रैकवार हरिशंकर नेमा, कमलेश चौरसिया इस्माइल खान सुनील यादव हरिओम रैकवार,अनिल ठाकुर जगदीश गुप्ता राजेश साहू संतु साहू आदि अनेक जमा पूंजी वाले धरने में उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!