विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय महादेव महोत्सव के दूसरे रोज प्रख्यात *दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलाकारों ने दी नृत्यों की दी प्रस्तुतियां
रायसेन।रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध भोजपुर भोजेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय “महादेव” महोत्सव के दूसरे रोज उज्जैन की सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी द्वारा मटकी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत कोलकाता के सुमन साहा के निर्देशन में सती लीला नाट्य की प्रस्तुति, दिल्ली की सुधा रघुरामन एवं साथी द्वारा शिवभक्ति गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। भोपाल के ध्वनि ब्रदर्स द्वारा भी भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई।
महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च रविवार को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोकगायन, सुश्री अमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं सुश्री रक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई।जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए कलाकारों के समूह नृत्य की सराहना की।