4 वर्ष अलग रहने के बाद लोक अदालत में फिर एक साथ रहने को राजी हुए पति- पत्नी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन.न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायसेन (सक्षम हर्ष राज दुबे ) की कोर्ट में लंबित प्रकरण सुलेखा विरुद्ध सोनू आदि में आवेदिका के अधिवक्ता राजमल जैन एडवोकेट ने बताया की सुलेखा पुत्री स्व . परमचंद प्रजापति निवासी गुलगांव जिला रायसेन का विवाह सोनू प्रजापति निवासी गंजबासोदा जिला विदिशा के साथ मई 2020 में हुआ था. परंतु शुरू से ही अनावेदक पत्नी को अच्छे से नही रखता था ।आवेदिका ने कई बार अनावेदक को समझाने का प्रयास किया ।प्रजापति समाज की बैठक भी की ।लेकिन कोई हल नहीं निकला ।तब आवेदिका की ओर से राजमल जैन एवं उनके साथी अधिवक्ता रवि कुमार अहिरवार ,अंकिता परिहार ने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायसेन समक्ष हर्ष राज दुबे
की कोर्ट में नि:शुल्क प्रस्तुत किया ।जिसमें अनावेदक गण की ओर से पैरवी बीएल सेन ,देवाशीष सेन ने की। दोनो पक्षों के अधिवक्ता के सहयोग तथा न्यायाधीश हर्ष राज दुबे के समझाने के बाद चार वर्षो के बाद पुनः एक साथ रहने तैयार होकर प्रकरण समझौते के आधार पर समाप्त कराया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश और अधिवक्तागण ने फूलमाला पहनवाकर शुभकामनाएं और बधाई दी l