टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की विभागीय गतिविधियों और सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 04 मार्च 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डी तथा सी ग्रेड में शामिल विभागों के जिला अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए आगामी सात दिवस में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही बी ग्रेड में शामिल विभागों के अधिकारियों को और अधिक मेहतन कर ए ग्रेड में आने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन हेतु जिले में किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि शासन द्वारा किसान पंजीयन हेतु 06 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिले में गेहूॅ उत्पादन वाले अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित कराएं। जिले में अभी तक गेहूॅ उपार्जन हेतु 72 हजार से अधिक किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। उन्होंने विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य स्वीकृत हो गए हैं, लेकिन प्रारंभ नहीं हुए हैं। उन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए। कलेक्टर दुबे ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की आधार सिडिंग की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कृषि स्वास्थ्य शिक्षा पीएचई राजस्व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।