सागर भोपाल स्टेट हाईवे गढ़ी के समीप ट्रक से टकराकर बस पलटी 12 यात्री घायल चार
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
घायल दो यात्रियों की हालत गंभीर, तहसील गैरतगंज के घड़ी घाटी के जंगल में हुआ बस हादसा
रायसेन। ऐसा कोई सा दिन खाली नहीं जा रहा ।जब सड़क हादसा ना हो। चाहे भोपाल रोड हो या फिर सलामतपुर दीवानगंज बालमपुर घाटी के बीच या फिर सांची विदिशा रोड पर जब कोई दुर्घटना ना हो ।एक्सीडेंटों का मुख्य मामला वाहनों की तेज रफ्तार ही सामने आई है ।बेलगाम यातायात व्यवस्था ऊपर से वाहन चालकों द्वारा चलाया चलाए जा रहे है तेज स्पीड से वाहन सड़क एक्सीडेंट के कारण बने हुए हैं ।हाल ही में गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी के निकट सागर भोपाल स्टेट मार्ग पर जंगली इलाके में एक यात्री बस की क्रॉसिंग के दौरान भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में दर्जन भर यात्रियों को चोटें आई। दो यात्रियों को गंभीर चोटें लगीं।उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक व्यक्ति का तो हाथ कट गया है। वाहनों की अ
अंधी रफ्तार सड़क हादसों का मुख्य कारण बताया जा रहा है ।गढ़ी घाटी के जंगल में रविवार की शाम करीब 6 बजे भोपाल की ओर जा रही बस क्रमांक -एमपी 15 – 0486 और सागर की और जा रहे ट्रक क्रमांक जीजे- 37 टी -5548 में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई ।इसके बाद बस पलट गई ।जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
तेज रफ्तार के कारण हुआ सड़क हादसा
यह सड़क हादसा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण घटित हुआ है ।ट्रक डंपर लोडिंग वाहन तेज स्पीड से दौड़ रहे हैं ।।वही जिम्मेदार परिवहन एवं पुलिस विभागों के जिम्मेदार आला अफसर इन लापरवाह वाहन चालकों पर कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे है ।इस कारण लोगों की जान माल का खतरा बना हुआ है ।जिससे आए दिन सड़के खून से रंग रही है।
स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से गैरतगंज सिविल अस्पताल लाया गया ।चार लोगों में यात्री दीपेश बंसल 30 वर्ष निवासी बूढ़ाखेड़ा बंडा सागर लक्ष्मी आदिवासी 25 वर्ष निवासी सागर सुखनंदन गौर उम्र 40 वर्ष सागर, राहुल गौर उम्र 25 वर्ष खामखेड़ा को जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया है। दो लोगों दीपेश बंसल एवं लक्ष्मी आदिवासी की हालत गंभीर बनी हुई है। दीपेश बंसल का तो इस सड़क हादसे में हाथ कट गया है ।हादसे के दौरान बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। अन्य घायलों में गीताबाई गढ़ी, फैसल राहतगढ़ सहित कई लोग शामिल हैं ।बीएमओ डॉक्टर अर्नेस्ट लाल ने बताया कि सभी यात्रियों का उपचार किया जा रहा है ।सड़क हादसे के समय मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राम प्रसाद पर्ते एवं अन्य पुलिस टीम ने घायलों का घटना में शामिल बस और ट्रक को गैरतगंज भिजवाया है ।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की ।जिसे पुलिस ने
धरदबोचा।
कार बाइक की टक्कर से एक की मौत
नेशनल हाईवे 45 शाम 7 बजे कार चालक ने बाइक चालक को उस वक़्त टक्कर मार मार दी जब वह अपने गांव अलीवाडा जाने के लिए हाईवे से गांव जाने वाले मार्ग पर मुड़ा। दुर्घटना में सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गई ।जिसमें देवरी निवासी शकुन बाई नोरिया 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई ।जबकि मुन्नीबाई नोरिया निवासी सारंगपुर घायल हुई है ।वहीं बाइक चालक रामकृष्ण भी गंभीर रूप से घायल होने के कारण रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी एलडी मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टर के के सिलावट ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायसेन रेफर कर दिया है।
कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत
राजमार्ग 15 सिलवानी बटेरा मार्ग के सिमरिया खुर्द बस स्टैंड के समीप एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी ।इससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिमरिया खुर्द बस स्टैंड के पास स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी -04 सीएन 6835 के ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी ।जिससे बाइक चालक इंद्रेश रघुवंशी पिता मुरारी लाल रघुवंशी 25 वर्ष निवासी खैरी मुगली थाना बरेली की मृत्यु हो गई ।कार चालक घटना के बाद खेत में कर छोड़कर भाग गया ।घटना की जानकारी मिलने पर बम्होरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज का विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी अमर सिंह धाकड़ ने बताया घटनास्थल से कार जब्त कर केस दर्ज कर उसे विवेचना में लिया है।