खेलो इंडिया सेंटर मंडीदीप में खेल मंत्री सारंग से पदक विजेता
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने की मुलाकात
चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रदेश के विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण 13 रजत एवं 7 कास्य पदक सहित कुल 28 पदक जीते हैं। यह प्रदेश के खिलाड़ियों का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने रायसेन जिले के मंडीदीप स्थित खेलो इंडिया सेंटर पहुंचकर तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। खेल मंत्री सारंग से मुलाकात के समय पदक विजेता खिलाड़ी अभय परिहार हॉकी स्वर्ण पदक विजेता याकूब अहमद सिद्दीकी शूटिंग स्वर्ण पदक विजेता तथा रेनू यादव हॉकी रजत पदक विजेता सहित अन्य खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।