ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बेरागी क्राइम रिपोर्टर
भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र मे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई रेलवे के प्वाईटस मेन नरेश कुमार लोधी ने थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी रेलवे विभाग के एक मेमो पेश कर बताया कि रेलवे खंम्भा नंबरी किमी 855/24-
26 के बीच कोई अज्ञात महिला उम्र करीबन 30 से 35 वर्ष के लगभग जो शताब्दी ट्रेन से कट कर उसकी मृत्यु मोके पर ही हो गई सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक09/24 धारा 174 जाफो काम कर जांच में लिया पुलिस के अनुसार मृतिका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई हे मृतिका की उम्र करीबन 30 से 35 वर्ष चेहरा गोल रंग सांवला है मृतिका ने हरे रंग की सलवार कुर्ती पहने है बाल कटिंग वायकट होकर छोटे-छोटे है
यदि किसी थाने में मृतिका के हुलिया के अनुसार कोई गुम इंसान कामय हुआ हो अथवा किसी प्रकार की जानकारी हो तो थाना सूखी सेवनिया को इन मोबाइल नंबर पर सूचित करने का कष्ट करे थाना इंचार्ज प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप जायसवाल 9993733007 उपनिरीक्षक कांतिलाल सुनहरे7049106187