Breaking News in Primes

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

0 132

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बेरागी क्राइम रिपोर्टर

 

भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र मे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई रेलवे के प्वाईटस मेन नरेश कुमार लोधी ने थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी रेलवे विभाग के एक मेमो पेश कर बताया कि रेलवे खंम्भा नंबरी किमी 855/24-

26 के बीच कोई अज्ञात महिला उम्र करीबन 30 से 35 वर्ष के लगभग जो शताब्दी ट्रेन से कट कर उसकी मृत्यु मोके पर ही हो गई सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक09/24 धारा 174 जाफो काम कर जांच में लिया पुलिस के अनुसार मृतिका की अभी तक पहचान नहीं हो पाई हे मृतिका की उम्र करीबन 30 से 35 वर्ष चेहरा गोल रंग सांवला है मृतिका ने हरे रंग की सलवार कुर्ती पहने है बाल कटिंग वायकट होकर छोटे-छोटे है

यदि किसी थाने में मृतिका के हुलिया के अनुसार कोई गुम इंसान कामय हुआ हो अथवा किसी प्रकार की जानकारी हो तो थाना सूखी सेवनिया को इन मोबाइल नंबर पर सूचित करने का कष्ट करे थाना इंचार्ज प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप जायसवाल 9993733007 उपनिरीक्षक कांतिलाल सुनहरे7049106187

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!