* मध्य प्रदेश
*
लोकेशन धामनोद
रिपोर्टर मोनू पटेल
*नगर धामनोद में श्री श्याम वंदना महोत्सव का भव्य आयोजन 6 मार्च 2024 को*
धामनोद ।।। श्री खाटू श्याम भक्तों का जिस घड़ी का इंतजार था वह शुभ समय जल्द ही आ रहा है।आगामी 06 मार्च 2024 रात्रि समय 8: 00 बजे से प्रभु इच्छातक श्री श्याम भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे भजन गायक जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायक उमा जी लहरी एवम् नगर धामनोद के प्रसिद्ध भजन गायक माधव जी अग्रवाल की उपस्थिति में भजन संध्या के आयोजन के साथ ही इत्र पुष्प वर्षा के साथ ही छप्पन भोग का प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है।श्री बाबा श्याम के भजन कीर्तन का लाभ अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लेवे। निवेदक श्री श्याम भगत मंडल धामनोद, आयोजक करने वाले श्याम कराने वाले श्याम।। *स्थान हरिहर जिनिग परिसर धामनोद*