लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
*जिले का अजीबो गरीब जिला अस्पताल*,
*मरीज के परिजन खुद स्ट्रैचर चला कर ले जा मरीज*
कटनी-: मध्यप्रदेश के कटनी जिले का जिला अस्पताल में अजीबो गरीब कारमाने आये दिन देखने को मिलते है। ऐसा ही एक कारनामा बुधवार की शाम को देखने को मिला जहाँ एक एम्बुलेंस एक्सीडेंट में घायल हुए। परिवार को जिला अस्पताल लेके पहुँची थी। जिला अस्पताल के गेट से घायल व्यक्तियो को अंदर तक ले जाने जिला अस्पताल के कोई कर्मचारी उपस्थित नही रहे। घायल परिवार की लोग जिला अस्पताल के कर्मचारियों से मदद मांगते रहे परन्तु कोई मदद करने को तैयार नही हुआ। मजबूरन घायल परिवार के परिजनों को खुद स्ट्रेचर ढूंढ के घायल व्यक्तियो को अस्पताल के अंदर तक लाया गया।जानकारी के मुताबिक सभागंज के समीप कार का टायर फट जाने से उसमें सवार 2 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हुई थी ।जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हर वर्ष करोड़ो रुपए खर्च कर रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम में सामने आते रहे है परंतु कटनी जिला अस्पताल जो अपने अजीबो कारनामे को लिए जाना जाता है । वो सरकार की मन्शा पर पानी फेरता नजर आ रहा है।