लोकेशन
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
पीएम विश्वकर्मा एवं पीएमएफएमई योजनांतर्गत आवश्यक मार्गदर्शन देने हेतु जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
सूरजपुर/28 फरवरी 2024/ प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों को उद्योग और सेवा स्थापित करने के संबंध में जानकारी देने हेतु एक जागरूकता कार्यशाला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में 01 मार्च को प्रातः 10ः30 से आयोजन किया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना और सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से संबंधित जानकारी ऑडियो-वीडियो के माध्यम से दिया जाएगा। जिले के एसएचजी सदस्यों, संभावित लाभार्थी, डीआरपी, एलडीएम, बैंकर तथा शिल्पकार एवं कारीगर अधिक से अधिक संख्या में इस जागरूकता कार्यशाला में सम्मिलित होवें । प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।