Breaking News in Primes

खाद्य अपमिश्रण के तीन मामले दर्ज दुकानों पर लटके ताले

0 236

खाद्य अपमिश्रण के तीन मामले दर्ज दुकानों पर लटके ताले

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

मिलावटखोरों में मचा हड़कंप

रायसेन।जिले के बेगमगंज तहसील मुख्यालय सहित आसपास के कस्बों में मिलावट खोरी कर खादय सामग्री बेचने वालों की अब खैर नहीं।कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर खादय विभाग के अमले द्वारा दुकानों पर पहुंचकर खादय पदार्थों की जांच कर सैम्पल लेने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।जिससे मिलावट खोरों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

शासन के आदेशानुसार जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन व प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से बेगमगंज नगर की खाद्य पदार्थ दुकानों एवं मिष्ठान भंडार व रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई ।

खबर फैलते ही नगर की होटल एवं मिष्ठान भंडार धड़ाधड़ बंद हो गए। इनके संचालक अपने – अपने प्रतिष्ठानों पर ताले डालकर अपना-अपना कारोबार बंद करके घर चले गए।

फिर भी जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य निरीक्षक एवं तहसीलदार एसआर देशमुख के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर में भोपाल रोड़ पर संचालित एनएच 86 रेस्टोरेंट श्रीराम होटल एवं नगरपालिका के पीछे जमजम होटल के खाद्य नमूनों को चैक किए जाने पर वह दूषित पाए गए ।

तीनों होटल की खाद्य सामग्री दूषित एवं अमानक स्तर की पाए जाने पर खाद्य सामग्री के नमूने जब्त किए गए। तीनों के विरुद्ध पंचनामा बनाकर प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।

छापामारी कार्रवाई की खबर फैलते ही नगर की सभी होटल एवं खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों के संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके गायब हो गए थे। देर शाम तक कार्रवाई चलती रही ।इस बीच कोई भी दुकान नहीं खुली।कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि यह जांच अभियान शासन के आदेश से निरन्तर जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!