धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहार मोहल्ला निवासी बबीता के खिलाफ, धामनोद थाने पर दिया आवेदन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग।
मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहार मोहल्ला निवासी बबीता के खिलाफ, धामनोद थाने पर दिया आवेदन, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग।*
*आए दिन महिला मकान और 2 करोड रुपए की करती है मांग- पांचीलाल मेड़ा,पूर्व विधायक,धरमपुरी*
*पूर्व में महिला ने, पूर्व विधायक मेड़ा पर प्रताड़ित का लगाया था आरोप, मेड़ा सहित 6 पर प्रकरण हुआ था दर्ज।*
धामनोद// धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा ने बबीता मुवेल के खिलाफ एक आवेदन एसपी के नाम लिखकर, धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार को दिया गया। जिसमे बताया कि, महिला बबीता मुवेल की मदद हेतु उसके रहने के लिए एक मकान कहार मोहल्ला धामनोद में दिया था जहां महिला मकान में निवास कर रही है। उक्त महिला मकान को हड़पने के चलते आए दिन झूठी शिकायते करती रहती है। यही नहीं मकान के साथ 2 करोड रुपए की भी मांग रखी गई । मांगे पूरी नहीं होने पर,आए दिन झूठी शिकायतें किए जाने की धमकी और ब्लैकमेल करती रहती है।
ज्ञात रहे की, विगत माह धामनोद थाने पर , बबीता मुवेल ने धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ प्रेम संबंध बताते हुए, जब मकान नाम को लेकर महिला ने, मेड़ा से बातचीत की थी तो मकान देने से मना किया था। जिस पर महिला द्वारा धामनोद थाने पर, मेड़ा के खिलाफ मारने की धमकी व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। मामले में धामनोद थाने पर,पूर्व विधायक सहित 06 पर प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले को पूर्व विधायक द्वारा झूठा बताते हुए, धामनोद थाने पर ज्ञापन देकर बताया कि, बबीता मुवेल द्वारा मुझसे बार-बार मकान, एवं दो करोड रूपए की मांग करती रहती है, मांगे पूरी नहीं करने पर, मुझे और अन्य पांच लोगों को भी फसाने के लिए हमारे खिलाफ कार्यवाही करती रहती है। वही बबीता द्वारा की गई झूठी शिकायत में, जांच निष्पक्ष रूप से और सबूत के आधार पर करने को लेकर, आवेदन दिया गया। इस दौरान आदिवासी भील समाज संगठन के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।