Breaking News in Primes

न्यायाधिपति ने दिलाई अधिवक्ता के पदाधिकारी को शपथ

0 281

*न्यायाधिपति ने दिलाई अधिवक्ता के पदाधिकारी को शपथ*

 

*प्राइम संदेश सीधी (अरविंद सिंह परिवार)*

अधिवक्ता संघ मझौली जिला सीधी के निर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह न्यायाधिपति गुरुपाल सिंह पहलूवालिया उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य अतिथि एवं संजीव पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी के विशिष्ट आतिथ्य में सिविल न्यायालय मझौली के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मझौली सुधीन्द्र शुक्ला द्वारा की गई। कार्यक्रम में पहुंचे न्यायाधिपति का स्वागत सम्मान क्षेत्रीय अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जहां सरस्वती विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तदुपरांत अधिवक्ता संघ मझौली के निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला, सचिव संजय सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल शर्मा, सह सचिव अखिलेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा दिलाई गई। संबोधन की कड़ी में उपस्थित न्यायाधीशों एवं अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह के साथ अन्य ने अपने अपने भाव स्पष्ट किया। वही अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मझौली ने अपना भाव व्यक्त करते हुए अपनी मांग रखी। उद्बोधन के इसी कड़ी में न्यायाधिपति गुरपाल सिंह पहलूवालिया उच्च न्यायालय ने कहा कि विकास सतत प्रक्रिया है हर चीज समय से होती जाती है लिंक कोट , एडीजे कोट, सिविल कोर्ट को लेकर प्रश्न उठते रहते हैं पिछले वर्ष मुख्य न्यायाधिपति हाई कोर्ट जबलपुर में एक निर्णय लिया था की न्याय प्रधान प्रावधान करने में सक्षम है क्षेत्र में मांग उठे या ना उठे इसके पहले हमें उसके प्रावधानों को देख लेना चाहिए जिसके तहत एक समिति गठित की गई है जो अभी भी कार्य कर रही है निश्चय ही चाहे वह लिंक कोट हो,एडीजे कोट हो, सिविल न्यायालय हो या नई कोर्ट हो उनके प्रावधान को मांग से पहले पूरा कर देना चाहिए। तदुपरांत सभी अतिथियों का आभार अधिवक्ता संघ मझौली के सचिव संजय सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअखंड प्रताप सिंह सदस्य राज्य अधिवक्ता संघ, सीधी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, सीधी अधिवक्ता संघ के सदस्य तुलसी पांडे ,राजेंद्र सिंह ,राकेश चतुर्वेदी, कृष्ण शरण शुक्ला, कृष्ण पाल शर्मा, मनोज शुक्ला, कलेक्टर साकेत मालवीय, जिले भर के न्यायाधीश, अधिवक्ता, क्षेत्रीय अधिवक्ता शामिल रहे, कार्यक्रम का मंच संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम के द्वारा शुभ व्यवस्थित ढंग से किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!