Breaking News in Primes

शासन की आरबीएसके योजना की मदद से तेजस को मिला जीवनदान

0 280

सफलता की कहानी

 

शासन की आरबीएसके योजना की मदद से तेजस को मिला जीवनदान

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन 17 फरवरी 2024

रायसेन जिले के बेगमगंज में रहने वाले तेजस गुर्जर और उसके माता-पिता के लिए आरबीएसके योजना जीवनदायिनी साबित हुई है। एलके गुर्जर का ढाई वर्षीय पुत्र तेजस गुर्जर जन्म से ही हृदय रोग (दिल में छेद) से ग्रसित था। यह तेजस के माता-पिता के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं था। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वो तेजस का निजी अस्पताल में इलाज करा सकें। तेजस के माता-पिता ने इसे नियति मान लिया था ऐसे कठिन समय में सरकार की आरबीएसके योजना तेजस और उसके माता-पिता के लिए वरदान साबित हुई। जब तेजस के बारे में आरबीएसके टीम को जानकारी मिली तो उन्होंने प्राथमिक जांच कर बच्चे को जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ने तेजस का स्वास्थ्य परीक्षण कर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में उपचार हेतु भेजा गया। जहां तेजस का हद्य रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद आज तेजस पूर्णतः स्वस्थ्य है और परिवार के साथ रह रहा है। तेजस के माता-पिता ने आरबीएसके योजना के लिए सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!