लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*अचानक पहुंच कर महापौर ने नगर निगम के विभागों का किया औचक निरीक्षण*
कटनी-: नगर पालिक निगम में 9 फरवरी को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम के सभी विभाग खाद्य शाखा, विधि शाखा, मुख्य स्थापना,स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग ,जल विभाग,पेंशन शाखा, निर्वाचन शाखा,राष्ट्रीय शहरी आजीविका का निरीक्षण किया।
महापौर ने विभाग प्रमुखो से बातचीत करते हुये उनके कार्यों में आने वाली समस्याओं तथा जरूरतों को समझा।महापौर ने आश्वस्त किया कि सभी कर्तव्य के प्रति सजग रहे जरूरतें निगम द्बारा जल्द पूर्ण कराई जायेगी।