सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल ने विधानसभा में उठाया आंगनबाड़ीयों में अव्यवस्थाओं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
का मामला ।
रायसेन । मध्यप्रदेश विधानसभा
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
में प्रश्नकाल के दौरान रायसेन जिले की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल ने रायसेन जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था न होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग आधे आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं। शासकीय भवनों में चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में ना तो शुद्ध पानी की व्यवस्था है और ना ही विद्युत व्यवस्था है ऐसे में वहां आने वाले छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री जी द्वारा दिए गए उत्तर में सभी शासकीय भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल व्यवस्था होने का दावा किया गया है जबकि वास्तविकता में कई ऐसे गांव है जिनमें ग्रामीणों को ही सामान्य तौर पर पेयजल की व्यवस्था परिवहन करके करनी पड़ती है ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की व्यवस्था है ऐसा कहना गलत है।
विधायक देवेंद्र पटेल ने कहा कि विभाग के उत्तर के अनुसार शासकीय भवनों में संचालित 1141 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिर्फ 419 आंगनबाड़ी केंद्रों में ही विद्युत कनेक्शन है जो चिंताजनक है।
विधायक देवेंद्र पटेल के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा की कलेक्टर को निर्देश देकर पेयजल की जटिल समस्या वाले आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। विधायक देवेंद्र पटेल ने किराए के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन स्वीकृत किए जाने सभी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाई जाने और विद्युत व्यवस्था किए जाने की मांग की है। उन्होंने जिले के बच्चो में कुपोषण की समस्या को भी सदन में उठाया और टीकाकरण की व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही।