“संयुक्त खदान मजदूर संघ ने भव्य आयोजन कर संघ के सेवानिवृत्त अध्यक्ष को दी विदाई”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में मजदूरों के अधिकारों व हितों के लिए गठित सबसे बड़ी व ताकतवर यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ ने अपने श्रमिक संघ के अध्यक्ष के. साजी के सेवानिवृत्त होने पर भव्य समारोह का आयोजन कर सह सम्मान विदाई दी। श्रमिक संघ के सभी साथी इस पल को यादगार बनाते हुए साजी का स्वागत बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ किया गया। कार्यक्रम में एटक के सचिव राजेश संधू ने साजी के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1987 में साजी ने एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में अपना कार्यकाल प्रारंभ किया था। तथा संयुक्त खदान मजदूर संघ के कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर 1988 में श्रमिक संघ एटक की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से अब तक उन्होंने श्रमिक संघ एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कई पदों पर रहते हुए अपना संपूर्ण योगदान देते हुए ईमानदारी से कार्य किया। उनका सरल स्वभाव, नेतृत्व क्षमता एवं निडरता हमेशा लोगो को प्रभावित करती रही है। आज हम उनका विदाई नहीं सम्मान करने एकत्रित हुए है। वे एनएमडीसी के कार्यकाल से जरूर रिटायर हुए हैं, परंतु नगर वासियों को उनकी सेवा की जरूरत है। और मैं चाहता हूं की साजी नगर में रहते हुए पार्टी एवं नगर वासियों के काम में मार्गदर्शन देते रहेंगे। आज के इस समारोह में एनएमडीसी परियोजना प्रमुख पद्मनाभ नाईक, महाप्रबंधक राजा कुमार (उत्पादन) एस के कोचर (खनन) एस सुब्रमण्यम (विद्युत) पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, डॉ.एम वी लाल, भाकपा के भीम सेन मांडवी, सूदरु राम कुंजाम, श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह, एसएमएस (बचेली) के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, सचिव शंकर राव, नगरनार स्टील प्लांट के अध्यक्ष-सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे।