टपरिया में नाबालिग लड़की के साथ आरोपी ने अश्लील हरकतें कर की छेड़छाड़
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन।जिले में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की अस्मत खतरे में है।युवतियों महिलाओं पर अत्याचार की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।जो समाज में ठीक नहीं हैं।
जिले के थाना देवनगर के तहत एक आरोपी युवक द्वारा ख़ेरयाई में नाबालिग लड़की का बुरी नीयत से हाथ पकड़कर अश्लीलता करने का मामला सामने आया है।देवनगर पुलिस ने बताया कि खण्डेरा निवासी महेश महाराज ने नाबालिग भील जाती की लड़की के साथ यह अश्लील हरकत की।पुलिस ने बताया कि यह आरोपी देवनगर थाने का वाहन चलाता था।पुलिस ने लड़की के बयान पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ पाक्सो एक्ट एससी एसटी के अंतर्गत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।जहां उसकी जमानत याचिका मजिस्ट्रेट द्वारा नामंजूर करने के बाद जिला जेल पठारी भेज दिया गया है।
युवती से किया दुराचार
रायसेन।जिले के थाना सुल्तानपुर के तहत बड़कुई में भी नदी के नजदीक आरोपी ने युवती का रास्ता रोका और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।घटना का राज परिजनों को नहीं बताने आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है।
सुल्तानपुर पुलिस ने बताया कि बड़कुई गांवमें आरोपी प्रदीप भील द्वारा नदी के समीप बड़कुई में भील युवती से दुराचार किया गया।पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।