लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*देवरीकला में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा*
कटनी -: रीठी तहसील क्षेत्र के देवरी कला में 30 जनवरी से संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण की मंगलमयी गाता का आयोजन चल रहा है। व्यास पीठ पर श्री मानस पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामललाचार्य जी महाराज श्री मानस पीठ खजुरी ताल के मुखारविंद से श्रोता कथा का श्रवण कर रहे हैं। मुख्य यजमान एवं कथा श्रोता नरेश, श्रीमती चैना राय, अनिल राय श्रीमती अहिल्या राय है। समाजसेवी अनिल राय ने बताया की कथा का समय दोपहर 3:00 से रात 7 बजे तक है। कलश यात्रा एवं बैठकी के बाद कथा का आयोजन शुरू हो चुका है। 5 फरवरी को सुदामा चरित्र एवं भागवत उपदेश होगा। 6 फरवरी को भंडारा एवं ब्राह्मण एवं कन्या भोज आयोजित है। 7 फरवरी को जल विहार का कार्यक्रम होगा।