Breaking News in Primes

राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के कलेक्टर दुबे ने दिए निर्देश

0 100

राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के कलेक्टर दुबे ने दिए निर्देश

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

सुल्तानपुर बाड़ी और गौहरगंज तहसील कार्यालय का कलेक्टर दुबे ने किया आकस्मिक निरीक्षण

 

रायसेन, 02 फरवरी 2024

जिले में तहसील कार्यालयों में आमजन को शासन की विभिन्न सेवाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो और राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा तहसील कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दुबे द्वारा तहसीलदार न्यायालय में लंबित प्रकरणों तथा निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर दुबे द्वारा शुक्रवार को सुल्तानपुर, बाड़ी और गौहरगंज तहसील कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

कलेक्टर दुबे ने तहसीलदार न्यायालय सुल्तानपुर बाड़ी और गौहरगंज का निरीक्षण करते हुए आरसीएमएच पोर्टल सहित न्यायालय में लंबित प्रकरणों तथा उनके निराकरण की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय में आने वाले नागरिकों के कार्य सुगमता से हों उन्हें बार-बार परेशान ना होना पड़े। कलेक्टर दुबे ने नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों को नियमानुसार दर्ज करते हुए निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में विगत 06 माह से अधिक समयावधि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही दायरा पंजी वाद पंजी, अतिक्रमण पंजी का भी अवलोकन किया तथा नियमानुसार संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नकल शाखा, कानूनगो शाखा डब्ल्यूबीएन शाखा का भी निरीक्षण किया और नियमानुसार पंजी संधारित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!