कलेक्टर,दुबे ने सुल्तानपुर तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन 02 फरवरी 2024
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शुक्रवार को सुल्तानपुर में तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय सुल्तानपुर का निरीक्षण कर आरसीएमएच पोर्टल सहित न्यायालय में लंबित प्रकरणों तथा उनके निराकरण की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित राजस्व संबंधी अन्य प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों को नियमानुसार दर्ज करते हुए निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने तहसीलदार न्यायालय में विगत 06 माह से अधिक समयावधि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही दायरा पंजी वाद पंजी अतिक्रमण पंजी का भी अवलोकन किया तथा नियमानुसार संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नकल शाखा कानूनगो शाखा डब्ल्यूबीएन शाखा का भी निरीक्षण किया और नियमानुसार पंजी संधारित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।