Breaking News in Primes

भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव द्वारा सांची जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर

0 429

भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव द्वारा सांची जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

शासन की योजना का लिया जायजा ।

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

रायसेन 30 जनवरी 2024

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव कैरलीन खोंगवार देशमुख द्वारा आज सांची जनपद के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास की प्रगति, मरनेगा के तहत संचालित कार्य, होम स्टे आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सॉची में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओ द्वारा संचालित किए जा रहे रूरल मार्ट को भी देखा तथा गणवेश सिलाई सहित किए जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!