जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलटी कार दो लोग घायल
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है दिनों दिन दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा बालमपुर घाटी पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है
भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र ग्राम बालमपुर घाटी के पास विदिशा से मंडीदीप जा रही ऑल्टो कार सामने से आए जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई कर में सवार दो लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सूखी सेवनिया पुलिस
थाना सूखी सेवनिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार चालक राजेश रघुवंशी एवं घनश्याम पटेल दोनों निवासी मंडीदीप जिला रायसेन विदिशा से मंडीदीप की ओर जा रहे थे बालमपुर घाटी के पास अचानक जंगली जानवर सामने आ गया उसे बचाने में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे 50 फीट गहरी खाई थी कर उसमें जाकर पलट गई कर में सवार दो युवक घायल हो गए दोनों को नजदीकी अस्पताल भेजा दोनों युवकों को सामान्य चोट आई थी डॉक्टर इलाज करके छुट्टी कर दी