Breaking News in Primes

जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलटी कार दो लोग घायल

0 221

जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलटी कार दो लोग घायल

 

दैनिक प्राईम संदेश

कौशल बैरागी

 

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है दिनों दिन दुर्घटनाओं में इजाफा होता जा रहा बालमपुर घाटी पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है

 

भोपाल जिले के अंतर्गत थाना सूखी सेवनिया क्षेत्र ग्राम बालमपुर घाटी के पास विदिशा से मंडीदीप जा रही ऑल्टो कार सामने से आए जंगली जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई कर में सवार दो लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सूखी सेवनिया पुलिस

थाना सूखी सेवनिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार चालक राजेश रघुवंशी एवं घनश्याम पटेल दोनों निवासी मंडीदीप जिला रायसेन विदिशा से मंडीदीप की ओर जा रहे थे बालमपुर घाटी के पास अचानक जंगली जानवर सामने आ गया उसे बचाने में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे 50 फीट गहरी खाई थी कर उसमें जाकर पलट गई कर में सवार दो युवक घायल हो गए दोनों को नजदीकी अस्पताल भेजा दोनों युवकों को सामान्य चोट आई थी डॉक्टर इलाज करके छुट्टी कर दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!