Breaking News in Primes

एसईसीएल बिश्रामपुर में ठेकेदारों की मनमानी चरम सीमा पर अधिकारियों को दे रहे जान से मारने की धमकी

0 532

हेडलाइन

 

 

एसईसीएल बिश्रामपुर में ठेकेदारों की मनमानी चरम सीमा पर अधिकारियों को दे रहे जान से मारने की धमकी

 

प्राइम संदेश सरगुजा कोरियर छत्तीसगढ़

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

 

सूरजपुर बिश्रामपुर एसईसीएल के महा प्रबंधक कार्यालय में पदस्त सुरक्षा अधिकारी श्री रवि कुमार को विश्रामपुर के एक ठेकेदार पियूष तिवारी और उनके दोस्त के द्वारा गाली गलौज एवं जान से करने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को जब क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के द्वारा क्वार्टर रिपेयरिंग में काम करवा रहे ठेकेदार पियूष तिवारी को क्वार्टर में पानी की समस्या हल ना होने के कारण पूछा गया की 3 दिन से अभी तक पानी की समस्या का हल नहीं हुआ है और आप एक हफ्ते से क्या कर रहे हो हम पानी कैसे पियेंगे यह कहते ही पियूष तिवारी के द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी को मां गाली देते हुए जान से मारने की धमकी और अपना पहुंच ऊपर तक होने का धौंस देते हुए दिखाई दिए वहीं अधिकारी का फोन स्पीकर ऑन होने के कारण वहां बैठे दो त्रिपुरा राइफल कर्मचारी ने भी सुना कि किस तरीके से एक ठेकेदारी गुंडागर्दी दिखाते हुए अधिकारी के ऊपर अपना धौंस जम रहा है वही इस ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर है कई बार क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत लिखत में विजिलेंस से लेकर एसईसीएल में अधिकारियों को भी की है लेकिन आज तक कुछ अधिकारी के साथ मिलीभगत होने के कारण इसके ऊपर कोई कारवाई नहीं हुआ वहीं इसकी शिकायत रवि कुमार क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी के द्वारा विश्रामपुर थाना से लेकर sp सूरजपुर और महाप्रबंधक एसईसीएल विश्रामपुर को की है देखना यह होगा की लिखित में शिकायत देने के बाद अब उन ठेकेदारों के ऊपर कोई कार्रवाई होती है कि या फिर यह मिलीभागत करके मामले को दबाया जाता है यह तो देखने वाला विषय होगा आने वाले समय में हम इन ठेकेदारों के और भी बड़े खुलासे करेंगे जिसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि रवि कुमार अभी कुश दिन पहले ही ट्रांसफर होकर आए हैं जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही अपना पद भार ग्रहण किया है उनको भी यहां के ठेकेदार अपने नीचे जैसे कि पहले अधिकारियों को डरा धमका कर रखे हुए हैं कि हम लोकल हैं आप बहरी हो कहकर अधिकारियों को डराया धमकाया जाता है और अपना मनमाने तरीके से काम करवाया जाता है वहीं एक ईमानदार रवि कुमार को यहां से ट्रांसफर करवाने की भी धमकी दिया जा रहा है कि हमारा नेता लोगों से अच्छा जान पहचान है तुमको ट्रांसफर करवा देंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!