कलेक्टर दुबे ने की राजस्व विभाग की समीक्षा राजस्व
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण
रायसेन 27 जनवरी 2024
कलेक्टर अरविन्द दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की बैठक में विभागीय गतिविधियों राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों तथा योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर दुबे ने निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रहे। राजस्व प्रकरणों में शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकृत किए जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम से तहसील न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की मॉनीटरिंग करने के लिए कहा।
कलेक्टर दुबे ने धारणाधिकार योजना स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित राजस्व विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिले यह सुनिष्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देष दिए कि प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द निराकृत किए जाएं। ही राजस्व दस्तावेजों में त्रुटि सुधार नामांतरण बंटवारा सीमांकन भू-भाटक और भू-राजस्व वसूली के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने अनुभाग और तहसीलवार राजस्व वसूली की जानकारी लेते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार शीघ्र राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन संपत्तियों को दर्ज कर व्यापर्तित संपत्तियों के साथ ही भू राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। साथ ही भू-भाटक भू-राजस्व परिवर्तित भूमि से प्राप्त भू-राजस्व पंचायत उपकर राशि की वसूली अर्थदण्ड तथा राजसातकरण राशि वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने अनुभाग में राजस्व वसूली कार्य की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह अमृता गर्ग तथा सरोज अग्निवंशी सहित सभी एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।