Breaking News in Primes

कट्टा रखे युवक कुठला पुलिस की गिरफ्त में अन्य मामले में जुआरी धराए

0 240

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

 

कट्टा रखे युवक कुठला पुलिस की गिरफ्त में अन्य मामले में जुआरी धराए

 

 

कटनी -: पुलिस अधीक्षक कटनी ने अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में आज राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्टा के चलते कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार की जा रही पेट्रोलिंग के दौरान रविवार की रात्रि में पेट्रोलिंग पार्टी को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पहरुआ गल्ला मंडी के पीछे पन्नी कालोनी के पास एक व्यक्ति अबैध रूप से कट्टा लिये अपराध घटित करने के उद्देश्य से खडा है जिसकी सूचना पर नीरज निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी गली नं. 09 इन्द्रानगर थाना कुठला को पकड़ा जिसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस मिला जिसके विरुद्ध थाना कुठला में अप.क्र. 73/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया है।

वही दो अन्य मामलों में कुठला पुलिस को दो अलग अलग फड़ो में जुआ मन्ना खेलते हुये आरोपी 1. मुल्ले उर्फ अमित, 2. शनि वंसकार, 3. रितुराज उर्फ बब्बल डुमार, 4. छोटू उर्फ शिवचरण कोल, 5. पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा एवं एक अन्य फड़ से 1. आकाश वर्मन, 2. राजकुमार उर्फ लाला निषाद, 3. रवि निषाद, 4. सुग्रीव पाल, 5. बिष्णू चक्रवर्ती सभी निवासी कटनी को पकड़ा है जिनके कब्जे से कुल 3110 रुपये एवं प्रत्येक फड़ से 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।

विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन जी के नेतृत्व में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे उप निरी. विनोद सिंह, सउनि मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, राजेश, केशव मिश्रा, अजय यादव, नन्दकिशोर, आरक्षक अजय पाठक संजय यादव की आर्म्स एक्ट एवं जुआ फड़ पर कार्यवाही करने में विशेष भूमिका रही है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!