प्रत्येक वर्ग के विकास और कल्याण के लिए चलाई जा रही
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
हैं योजनाएं- विधायक डॉ चौधरी
सांची जनपद के ब्यावरा तथा पैमत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा।
रायसेन, 18 जनवरी 2024
जिले के सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ब्यावरा तथा पैमत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सम्मिलित हुए। शिविरों का शुभारंभ कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से छूटे नहीं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान आयोजित किए जा रहे शिविरों में विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहा है।
विधायक डॉ चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत नलजल योजना आयुष्मान भारत योजना विभिन्न पेंशन योजनाएं किसान सम्मान निधि अटल पेंशन योजना सहित अनेक योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग और विशेषकर गरीबों, महिलाओं किसानों और युवाओं के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमदों तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का रथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ग्राम पंचायतों और नगरों में पहुंच रहा है। यहां भी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। ग्रामीणजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और पात्रतानुसार लाभ लेने के लिए आवेदन भी करें। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया। शिविर स्थल पर आईईसी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश लाभार्थियों से जुड़ी सफलता की कहानियाँ और लघु फिल्मों का प्रसारण भी दिखाया गया। शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए।
भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की ली गई शपथ
शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ग्रामीणों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए स्वीकृति पत्र
शिविर में विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र और हितलाभ हितग्राहियों को प्रदान किए गए।