“प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने अपना 56 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) प्रकाश विद्यालय किरंदुल ने अपना 56 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य फिलिप अब्राहम द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को ज्ञान ज्योति अवार्ड से नवाजा गया :
विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो के करकमलों से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। तथा आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील किरंदुल के महाप्रबंधक द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ज्ञान ज्योति अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में जोसेफ कोलम्परामपिल, विशिष्ट अथिति में वाई वी राघवेलु, मनीष अंटोनी, बी के माधव (उपमहाप्रबंधक कार्मिक), राजा कुमार (महाप्रबंधक उत्पादन) विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे, कर्मचारी एवं बच्चों के पालकगण भारी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथितियों का स्वागत स्कूल नायक सक्षम सिंह चौहान एवं रवीना कुंजाम द्वारा किया गया।