Breaking News in Primes

श्री राघव मन्दिर किरंदुल द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया गया आमंत्रण

0 353

“श्री राघव मन्दिर किरंदुल द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया गया आमंत्रण”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के बाल रूप नूतन विग्रह को विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस शुभ अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वाधान में सर्व सनातन समाज किरंदुल के सहयोग से 19 जनवरी से 22 जनवरी तक शोभायात्रा, संगीतमय श्रीराम कथा, भजन संध्या, श्री रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ, हवन, भंडारा, महादीप यज्ञ, महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रमों का आमंत्रण समस्त नगरपरिवार को रामभक्तों द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बैलाडीला देवस्थान समिति श्री राघव मन्दिर के सचिव ए के सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, राजेन्द्र यादव, रवीश तिवारी, ओम कुमार साहू द्वारा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के जिलाधीश मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डिप्टी कलेक्टर आनन्द राम नेताम को उनके कार्यालय जाकर आमन्त्रित किया गया। विदित हो कि पूरे देश विदेश के समस्त सनातनियों की तरह लौह नगरी किरंदुल के समस्त नगरवासी बड़ी आतुरता से अयोध्या के भव्य एवं दिव्य नवनिर्मित मन्दिर में श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हर्षोल्लास के साथ अपनी लौहनगरी को केसरिया पताकों से सजाने- संवारने में लगे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!