हरदा आदर्श महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । हरदा आदर्श महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को हुआ जिसमें प्रथम दिन खेल वॉलीबॉल 3 लेग रेस के रसका सिंह गोला फेक भाला फेक बालिकाओं एवं बालकों द्वारा हुआ द्वितीय दिवस में व्यंजन मेल चेयर रेस का आयोजन किया गया अंतिम दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या रुबीना अली मैडम कार्यक्रम प्रभारी वाणी धार्मिक एवं संदीप खड़े रहे अन्य सहयोगी स्टाफ में अरुण मांगुल्ले,प्रीति अग्रवाल दीपिका गौर ,कविता धुर्वे, अंकिता यादव, छाया लोंगरे
एवं अन्य स्टाफ रहा कार्यक्रम में मास्टर किंग संदीप इवने एवं मिस क्वीन वाणी ऑनकर रहे। जजेस के रूप में गणेश विश्वकर्मा, योगिता गौर, प्रभुदयाल उमरिया, ज्योति विरह रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन वाणी धार्मिक द्वारा किया गया एवं आभार महेंद्र सोलंकी द्वारा किया गया।